देश दुनिया

चीन से जारी रहेगी बातचीत लेकिन एलएसी पर सेना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार: रिपोर्ट -India China border face-off Talks will continue but the country is ready for a military response | nation – News in Hindi

चीन से जारी रहेगी बातचीत, लेकिन LAC पर सेना भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार: रिपोर्ट

सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में ये खबर पहुंच गई थी कि सीमा पर चीनी सेना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. (फोटो- AP)

India china Standoff: गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद भी चीन के रुख में कोई नरमी नहीं आई है. वो अब भी इसके लिए भारत की सेना को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

नई दिल्ली. लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनातनी (India-China Standoff) का माहौल बना हुआ है. मसले को सुलझाने के लिए सीमा से लेकर बीजिंग और दिल्ली तक बातचीत का दौर लगातार जारी है. लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि सरकार में इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि चीन के साथ बातचीत तो जारी रहेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर सेना को तैयार रहने के लिए भी कहा गया है.

चीन को करारा जवाब देने की तैयारी!
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चीन के साथ गतिरोध को लेकर हो रही बातचीत में ‘टक्कर और लड़ाई’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एक बड़े सरकारी अधिकारी जो इन बैठकों में शामिल होते रहे हैं. उन्होंने अखबार से बाचतीत में कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जंग हो, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर हमलोग पीछे हटने वाले नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार इस बात से वाकिफ है कि जंग के क्या नतीजे हो सकते हैं? तो उनका जवाब था कि अगर आप नतीजों के बारे में सोचेंगे तो फिर आप आगे नहीं बढ़ सकते.

चीन के रुख में नरमी नहींअखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद भी चीन के रुख में कोई नरमी नहीं आई है. वो अब भी इसके लिए भारत की सेना को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में ये खबर पहुंच गई थी कि सीमा पर चीनी सेना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. इसकी जानकारी 19 जून को सर्वदलीय बैठक में भी दी गई थी.

ये भी पढ़ें:- J&K में LPG स्टॉक रखने के आदेश पर फैली जंग छिड़ने की आशंका, सरकार ने दी सफाई

तैयार है भारत 
अखबार के मुताबिक, इस अधिकारी ने ये भी दावा किया कि चीन पर राजनयिक और सैन्य दबाव बनाने की कोशिशें की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘इन दिनों कोई भी युद्ध नहीं जीतता और याद रखिए साल 2020 में भारत अब 1962 वाला देश नहीं है. दुनिया में दूसरे देशों के मुकाबले हमलोग अब बेहद मजबूत हो गए हैं. इस इलाके में चीन दहशत फैलाकर सुपरपावर बनने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उन्हें ये समझना चाहिए कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा’.



First published: June 29, 2020, 8:49 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button