नवागढ़ विधायक का कोरोना रिपोर्ट आया नेगेटिव , कार्यकर्ता सहित लोंगो ने ली राहत की सांस ।
देव लाल यादवबेमेतरा :- नवागढ़ विधायक का कोरोना रिपोर्ट आया नेगेटिव , कार्यकर्ता सहित लोंगो ने ली राहत की सांस ।
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोंगो ने राहत की सांस ली है ।
आपको बता दें कि 22 जून को विधानसभा परिषद में प्रश्न संदर्भ समिति के बैठक के दौरान राजनांदगांव के डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आ गया था , जिसके बाद बैठक में शामिल सभी अधिकारी और विधायक होम क्वारटीन हुए थे , जिसमे नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे सहित 6 विधायक शामिल थे । होम क्वारटीन होने के बाद विधायक और स्टॉप का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोनो टेस्ट किया गया जिनका आज रिपोर्ट आया है, जिसमे कोरोना नेगेटिव पाया गया , उनके रिपोर्ट आने से उनके कार्यकर्ताओ और क्षेत्र के लोंगो ने राहत की सांस ली है ।