देश दुनिया

स्वच्छ और सुंदर राजकोट के मिशन पर लगे हैं युवा एंटरप्रेन्योर मीत पलान | Rajkot Based Entrepreneur Meet Palan is an Entrepreneur with a Difference | nation – News in Hindi

स्वच्छ और सुंदर राजकोट के मिशन पर लगे हैं युवा एंटरप्रेन्योर मीत पलान

राजकोट के रहने वाले मीत पलान एक युवा एंटरप्रेन्योर हैं. वो अपने काम के साथ सामाजिक क्षेत्र के कामों में रुचि रखते हैं.

राजकोट के रहने वाले मीत पलान एक युवा एंटरप्रेन्योर हैं. वो अपने काम के साथ सामाजिक क्षेत्र के कामों में रुचि रखते हैं.

राजकोट के रहने वाले मीत पलान एक युवा एंटरप्रेन्योर हैं. वो अपने काम के साथ सामाजिक क्षेत्र के कामों में रुचि रखते हैं. उन्होंने अपनी सिटी राजकोट के साफ रखने के लिए कई कदम भी उठाए हैं. इनमें से प्रमुख रूप से अपने दोस्त जीतूभाई कोटेचा के साथ मिलकर स्वच्छ राजकोट और सुंदर राजकोट जैसे सोशल प्रोग्राम पर भी चलाया.

इतना ही नहीं ये दोनों मिलकर शहर और बाहर के कई एनजीओ के साथ मिलकर चित्रनगरी जैसे प्रोग्राम शुरू कर चुके हैं, जो कि बेहद सफल रहा है. इन कामों को लेकर जब मीत से उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा जाता है कि तो वे अपने पिता का उल्लेख करते हैं. उनके कामों के चलते ही उन्हें मीडिया में भी सुर्खियां हासिल होती हैं. कई अंग्रेजी हिन्दी समाचार माध्यम उनके काम को लेकर सूचनाएं दे चुके हैं.

मीत पलान इतने पर ही नहीं रुकते वो राजकोट में रहने वाले गरीबों के लिए दिल खोकर मदद का हाथ भी बढ़ाते हैं. कोविड 19 के दौर में जब गरीब दर-दर भटक रहे थे तब मीट पलान अपने क्षेत्र के लोगों के लिए चिंतित थे. उन्होंने इस महामारी और इसके चलते जिन लोगों की हालत दयनीय बनी उनकी मदद भी की. उन्होंने फूड से लेकर आवश्यक सामग्रियों को बांटा भी.



First published: June 28, 2020, 12:23 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button