देश दुनिया

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के लिए बांधे तारीफों के पुल, बोले- वे इतिहास को बहुत अच्छी तरह समझते थे-PM Modi praises Contribution of former Prime Minister Narasimha Rao said he understood history very well | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. आज यानी 28 जून को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव (P. V. Narasimha Rao birthday) का जन्मदिन है. देश को वैश्विक बाजार के लिए खोलने और आर्थिक उदारीकरण का श्रेय उन्हीं को जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने उन्हें याद किया. पीएम ने कहा कि वे बहुत बड़े ज्ञानी थे और इतिहास को अच्छी तरह समझते थे. उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने नाजुक दौर में देश का नेतृत्व किया.

पीएम मोदी ने दी श्रृद्धांजलि
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘ जब हम पी.वी नरसिम्हा राव जी के बारे में बात करते हैं, तो, स्वाभाविक रूप से राजनेता के रूप में उनकी छवि हमारे सामने उभरती है, लेकिन, यह भी सच्चाई है, कि, वे, अनेक भाषाओँ को जानते थे.  भारतीय और विदेशी भाषाएं बोल लेते थे. वे, एक ओर भारतीय मूल्यों में रचे-बसे थे, तो दूसरी ओर, उन्हें पाश्चात्य साहित्य और विज्ञान का भी ज्ञान था.’

न्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठाया
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि नरसिम्हा राव भारत के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे .उन्होंने कहा, ‘नरसिम्हा राव जी अपनी किशोरावस्था में ही स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए थे. जब, हैदराबाद के निजाम ने वन्दे मातरम् गाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, तब, उनके ख़िलाफ़ आंदोलन में उन्होंने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था, उस समय, उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी. छोटी उम्र से ही नरसिम्हा राव अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठाने में आगे थे. अपनी आवाज बुलंद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते थे.’

इतिहास के जानकार थे
पीएम मोदी ने कहा कि नरसिम्हा राव जी इतिहास को भी बहुत अच्छी तरह समझते थे . उन्होंने कहा, ‘बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उनका आगे बढ़ना, शिक्षा पर उनका जोर, सीखने की उनकी प्रवृत्ति, और, इन सबके साथ, उनकी, नेतृत्व क्षमता – सब कुछ स्मरणीय है. मेरा आग्रह है, कि, नरसिम्हा राव जी के जन्म-शताब्दी वर्ष में, आप सभी लोग, उनके जीवन और विचारों के बारे में, ज्यादा-से-ज्यादा जानने का प्रयास करें.’



Source link

Related Articles

Back to top button