PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के लिए बांधे तारीफों के पुल, बोले- वे इतिहास को बहुत अच्छी तरह समझते थे-PM Modi praises Contribution of former Prime Minister Narasimha Rao said he understood history very well | nation – News in Hindi
पीएम मोदी ने दी श्रृद्धांजलि
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘ जब हम पी.वी नरसिम्हा राव जी के बारे में बात करते हैं, तो, स्वाभाविक रूप से राजनेता के रूप में उनकी छवि हमारे सामने उभरती है, लेकिन, यह भी सच्चाई है, कि, वे, अनेक भाषाओँ को जानते थे. भारतीय और विदेशी भाषाएं बोल लेते थे. वे, एक ओर भारतीय मूल्यों में रचे-बसे थे, तो दूसरी ओर, उन्हें पाश्चात्य साहित्य और विज्ञान का भी ज्ञान था.’
PV Narasimha Rao Ji….
Connected with India ethos and well-versed with western thoughts.
Interested in history, literature and science.
One of India’s most experienced leaders. #MannKiBaat pic.twitter.com/LCeklYpKa9
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2020
न्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठाया
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि नरसिम्हा राव भारत के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे .उन्होंने कहा, ‘नरसिम्हा राव जी अपनी किशोरावस्था में ही स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए थे. जब, हैदराबाद के निजाम ने वन्दे मातरम् गाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, तब, उनके ख़िलाफ़ आंदोलन में उन्होंने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था, उस समय, उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी. छोटी उम्र से ही नरसिम्हा राव अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठाने में आगे थे. अपनी आवाज बुलंद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते थे.’
Shri Narasimha Rao JI belonged to a humble background.
He fought injustice from a very young age.
I hope many more Indians will read more about our former Prime Minister, PV Narasimha Rao Ji. #MannKiBaat pic.twitter.com/FCQfDLH9Od
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2020
इतिहास के जानकार थे
पीएम मोदी ने कहा कि नरसिम्हा राव जी इतिहास को भी बहुत अच्छी तरह समझते थे . उन्होंने कहा, ‘बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उनका आगे बढ़ना, शिक्षा पर उनका जोर, सीखने की उनकी प्रवृत्ति, और, इन सबके साथ, उनकी, नेतृत्व क्षमता – सब कुछ स्मरणीय है. मेरा आग्रह है, कि, नरसिम्हा राव जी के जन्म-शताब्दी वर्ष में, आप सभी लोग, उनके जीवन और विचारों के बारे में, ज्यादा-से-ज्यादा जानने का प्रयास करें.’