अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा-1962 के अब तक हो जाए दो-दो हाथ – Amit Shah attacked Congress, said – 1962 se aaj tak do-do haath ho jayein | nation – News in Hindi


गृह मंत्री अमित शाह ने चीन पर कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे बयान का दिया जवाब.
कांग्रेस के सभी आरोपों को जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हम हर विषय पर संसद में चर्चा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि संसद चलने वाली है और अगर किसी को सीमा विवाद पर चर्चा करना है तो आइए, हम चर्चा करेंगे. 1962 से आज तक दो दो हाथ हो जाए. उन्होंने कहा कि कोई भी चर्चा से नहीं डरता है. लेकिन जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हैं. सरकार स्टैंड लेकर कोई ठोस कदम उठा रही है, उस वक्त ऐसा कोई भी बयान नहीं देना चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी मिले.
First published: June 28, 2020, 1:04 PM IST