कोंडागाँव पुलिस अपराधियों पर कस रही शिकंजा, पकड़ा हत्या का फरार आरोपी, पत्नी की हत्या का था आरोप
28 june, 2020/सबका संदेश
कोंडागाँव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव (भा.पु. से.) के निर्देश पर जिला कोंडागांव के थानों में लंबित गंभीर अपराधो के आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में थाना विश्रामपुरी पुलिस ने जुलाई 2018 ग्राम सलना कुमरपारा में हुई हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटना 25 जुलाई 2018 की है, घटना दिनांक को आरोपी चन्द्रहास नेताम ने स्वयं की पत्नी सतबती को अण्ड़ा सब्जी नहीं बनाने की बात पर उत्तेजित होकर घर में रखे मिट्टी तेल को अपनी पत्नी सतबती के उपर डालकर माचिस से आग लगा दिया था। जिसकी ईलाज दौरान मृत्यु हो गई थी। आरोपी घटना दिनांक से फरार था। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के आदेश के बाद से ही लगातार अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना विश्रामपुरी पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई थी। जिस हेतु मुखबिर लगाया गया और अभियान स्तर पर तलाश चालू की गई। इसी क्रम में दिनांक 27.06.2020 को बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकेल में आरोपी के उपस्थित होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विश्रामपुरी भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शषिभुषण पटेल, उपनिरीक्षक प्रमोद कतलाम, सहायक उपनिरीक्षक भोजराज भस्कर, आरक्षक रामेष्वर नुरेटी, संतोष सेदाम, नवल नेताम, जोहर नेताम का टीम गठित कर तत्काल रवाना हुई और थाना बोराई के ग्राम घुटकेल में आरोपी को घेराबंदी कर कांता परदेसी के घर से पकड़ा गया। वर्तमान में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड़ में भेजा गया है। कोण्डागांव पुलिस पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सभी गंभीर अपराधों के आरोपियों को पकड़ने के प्रति कोंडागांव पुलिस सजग एवं प्रतिबद्ध है।