छत्तीसगढ़

सुदुर ग्राम बेचा एंव कड़ेनार मे स्व-सहायता निर्माण हेतु बैठक का हुआ आयोजन

27 june, 2020/सबका संदेश

कोण्डागांव। कई सालो से सुदूर वनांचल ग्राम बेचा एवं कड़ेनार मे आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वरोजगार के विभिन्न माध्यमो की मांग इन अतिवादी शक्तियों से घिरे इन ग्रामो मे की जाती रही है। इस बात की जानकारी जब कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को प्राप्त हुई इस पर उन्होने त्वरीत कार्यवाही हेतु जल्द से जल्द इन क्षेत्रो मे बिहान के अधिकारियों को पंहुच यहां स्वरोजगार के अवसरो की गांव वालो के मध्य जाकर चर्चा कर स्व-सहायता समुहो का गठन करने के निर्देश दिये। इस संबध मे जिला कार्यक्रम प्रबंधक नितेश देवांगन ने बताया की विगत 23 जून को राष्ट्रीय आजीविका मिशन ’बिहान’ की टीम द्वारा बेचा एवं कड़ेनार का दौरा किया गया। यहां पूर्व मे प्रशिक्षको द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च मे किया गया था। वर्तमान मे बैठक के द्वारा 17 समुहो के कड़ेनार, बेचा कीलम एवं आसपास के क्षेत्रों मे बनाये जाने की संभावना जताई गई है। कड़ेनार में 5 समुह कार्य प्रारंभ करने की स्थिति मे है। जिनमें एक-एक समुह मछली पालन, बकरी पालन, दो समुह मुर्गी पालन एवं सीमेंर्ट इंट निर्माण में कार्यरत है जबकि तिखूर उत्पादन एवं प्रसंस्करण मे विभिन्न समुह की महिलायें एक साथ कार्य कर रही है।

नावा बेस्ट नार्र के नोडल अधिकारी प्रकाश बागड़े ने बताया की बेंचा मे 4 समुहो में रूचि दिखाई है जिसमे से वर्तमान मे एक समुह मुर्गी एवं सीमेंट ईट निर्माण कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इस बैठक मे एसपीएम रैनू राम नेताम, क्षेत्रिय समन्वयक तुलसीराम मण्डावी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजबती बघेल सहित समुह की महिला एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

इस संबध मे कलेक्टर ने बताया की स्व-सहायता समुहो के निर्माण के साथ उनका बैंक खाता निकटतम मर्दापाल बैंक शाखा मे खोला जा रहा है। भविष्य मे इन समुहो को आधुनिक तकनीकी द्वारा खेती एवं बागबानी के साथ जोड़ा जायेगा एवं निर्माण कार्यो मे स्थानीय बनी ईंटों का ही प्रयोग होगा ताकि ग्रामीणो की आर्थिक स्थिति मे ईजाफा किया जा सके।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button