दुर्ग जिले में आज फिर मिले कोरोना के पांच नए मरीज,
DURG:-जिले में कोरोना संक्रमण क मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज अब तक पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों में मोहन नगर थाने के तीन पुलिस कर्मी सहित बीएसएफ का एक जवान व रिसाली का एक मरीज है। मोहन नगर थाने के तीन पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद जिला पुलिस अलर्ट पर है। एसपी अजय यादव के निर्देश के बाद थाने को सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में लगातार संक्रमण बढऩे लगा है। विशेषकर बीएसएफ हेडक्वार्टर से संक्रमितों की संख्या अधिक हो रही है। शुक्रवार को भी जिले से 14 मरीजों की पुष्टि हुई थी जिसमें से बीएसएफ के 7 जवान शामिल रहे। वहीं आज एक और जवान संक्रमित पाया गया है। आज मिले सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। आज मिले मरीजों के साथ की दुर्ग जिले में कोरोना मरीजों का आकड़ा 128 पहुंच चुका है। वहीं जिले के 47 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं जिले से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है।