माननीय कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी ने अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया एवं कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर नगरवासीयों को नये उप-तहसील भवन कि सौगात दी।

अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
आज दिनांक 27.06.2020 को माननीय कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी ने अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया एवं कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर नगरवासीयों को नये उप-तहसील भवन कि सौगात दी।
साथ हि वार्ड पार्षद श्रीमती पूर्णिमा अमित दास जी ने नगर के डि• ए• व्ही• स्कूल तथा बी• एस• पी• अस्पताल में शुद्ध पेयजल कि आपूर्ति हेतु माननीय मंत्री जी से बोर खनन कि मांग रखी वहीं वार्ड क्रमांक 4 हेतु युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लोकेश साहु ने युवाओं हेतु ओपन जिम तथा वार्डवासीयों हेतु गार्डन कि मांग रखी। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों कि मांग माननीय मंत्री जी के समक्ष रखे।
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अनिल श्रीवास्तव जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजभिए जी, कांग्रेस के जिला महामंत्री कैलाश नाहटा जी, पूर्व इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा जी, रामकृष्ण कीट्टा जी एल्डरमैन जमुना बारले जी, शिव साहू जी, अभिषेक गिरी जी, राजू यादव जी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा वर्मा जी, रज्जाक खान जी, एवं जगदीश मारकंडे जी भोजेंद्र वर्मा जी, जगतार सिंह जी, ईद मोहम्मद जी, सेंटी दास जी, प्रदीप साहू जी, उमेश बंजारे, जी मनीष बंजारे जी, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लोकेश साहू जी एवं अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।
आज नंदिनी नगर के तीन बत्ती चौक में कांग्रेसियों के द्वारा कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी, का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर में कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी ईद मोहम्मद जी, जम्मू से करीम खान एवं उनके साथी गण नंदनी इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा जी महासचिव प्रवीण साहू संगठन मंत्री सेंटी दास, शेख बसर, विकी पासवान, परविंदर सिंह रंधावा, नरेंद्र सिंह चौहान, रामपाल नाविक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थेl
आज विकास कार्यों को गति देते हुए अहिवारा उप तहसील कार्यालय एवं लोक सेवा केंद्र का ऑनलाइन लोकार्पण किया । इस दौरान परिसर में पौधरोपण भी किया । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डॉ सर्वेश्वर भूरे समेत बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।