Uncategorized

मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत पार्षद माला तिवारी एंव शाला विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी सहारे ने किया सायकल वितरण ।

छत्तीसगढ़ कांकेर :- मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत पार्षद माला तिवारी एंव शाला विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी सहारे ने किया सायकल वितरण । कांकेरः मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत शास.कन्या उ.मा.वि. कांकेर में आज दिनांक 27.06.2020 को सायकल वितरण का कार्यक्रम माननीया श्रीमती माला तिवारी पार्षद लटटीपारा कांकेर के मुख्य आतिथ्य एंव माननीया सुश्री लक्ष्मी सहारे अध्यक्ष शाला विकास समिति की अध्यक्षता में माननीय श्री मुकेश तिवारी के विशिष्ठ अतिथि मे एंव श्रीमती सविता पोया प्राचार्य शास.कन्या उ.मा.वि. कांकेर की उपस्थिति में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुष्पगुच्छ से प्राचार्य एंव बच्चो के अभिभावकों के द्वाराकिया गया । अतिथिद्य के द्वारा उदबोधन में कहा गया कि छात्राओं को छ.ग. शासन के द्वारा मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें बच्चों को अध्यापन कार्य हेतु शाला आने जाने की सुविधा देकर प्रेरित किया जाता है । उदबोधन के पश्चात बच्चों एंव उपस्थित पालकों को मुख्य अतिथि माला तिवारी पार्षद लटटीपारा कांकेर एंव लक्ष्मी सहारे अध्यक्षशाला विकास समिति ने सायकल की घंटी बजाकर 45 की संख्या में सांकेतिक रूप से प्रदान किया गया । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दुरी का पालन कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सायकल वितरण प्रभारी संदीप टेकाम शिक्षक , तेजराम कौशिक , रमन शर्मा , वजीद खान सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वजीद खान एंव आभार प्रर्दशन संदीप टेकाम ने किया । उक्त जानकारी श्रीमती सविता पोया प्राचार्य शास.कन्या उ.मा वि . कांकेर ने दी । प्राचार्य शास.कन्या उ.मा.वि.कांकेर जिला – उ.ब.कांकेर ( छ.ग . )

सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651 

Related Articles

Back to top button