खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग के मोहन नगर थाना के तीन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
दुर्ग – वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके चलते कोरोना की रोकथाम में लगे कर्मी इसके चपेट में आ रहे हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में देखा जा सकता है जहां थाने के तीन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसकी जानकारी मिलते ही थाना मोहन नगर को सील कर दिया गया साथ ही उन तीन पुलिस संक्रमित पुलिसकर्मियों को कोविड हॉस्पिटल भेजा गया साथ ही उनके निवास को कंटेनमेंट जोन बनाकर सदस्यों का मेडिकल चेकअप आरंभ कर दिया गया है गौरतलब है कि भिलाई दुर्ग में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है शनिवार को तीन पॉजिटिव पुलिसकर्मी के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंच थाना मोहन नगर के सभी पुलिस जवानों का सैंपल ले लिया है ।