एमेजान से मंगाया सामान, पंसद नहीं आने पर मांगा पैसे तो खाते से ठग ने उड़ाए 10 हजार
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- एमेजान कंपनी से सामान मंगवाने के बाद उसे वापस करने के चक्कर में समता कालोनी की एक महिला ठगी की शिकार हो गई। ठग ने महिला के बैंक खाते, एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर 10 हजार रुपये पार कर दिए। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती वीणा शुक्ला (47) के पति मनीष शुक्ला की भाठापारा में फार्म हाउस है। 21 फरवरी को वीणा ने 530 रुपये में अमेजान कंपनी के माध्यम से टमीटकर का सामान मंगाया। दो दिन बाद सामान पहुंचा तो छोटा लगा। उन्होंने कंपनी के मोबाइल नंबर 8434765693 पर कॉल कर बात की। कंपनी के स्थानीय कॉल रिसीवर ने पैसा वापस करने के लिए खाता नंबर व एटीएम कार्ड का नंबर अमेजान एप में डालने को कहा, तब वीणा ने पूरी जानकारी दे दी। कुछ देर बाद ओटीपी नंबर आया जिसे अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर ओटीपी नंबर भी डालने को कहा, तब वीणा ने अपने पति का एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर बता दिया। उसके बाद उनके पति का एटीएम कार्ड बंद हो गया। 27 फरवरी को स्टेट बैंक अग्रसेन चौक शाखा जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर 8434765693 के धारक ने दस हजार रुपये का आहरण किया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117