कश्मीरी अलगाववादी नेता शबीर शाह ने तिहाड़ जेल में मांगी अलग कोठरी |jammu kashmir separatist shabir shah demands separate barrack in tihar jail | nation – News in Hindi
शबीर शाह ने की मांग.
वकील कौसर खान ने शबीर शाह (Shabir Shah) की ओर से अर्जी में कहा कि वह अनेक बीमारियों से जूझ रहे हैं.
शाह की ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया, ‘‘केंद्रीय जेल में कोविड-19 के हाल ही में आए मामलों तथा आरोपी की सेहत को देखते हुए अगर वह वायरस की चपेट में आ गए तो उनकी जान को खतरा होगा. इसलिए जेल अधिकारियों को उन्हें अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया जाए.’’ शाह के खिलाफ पहला मामला आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए 2005 में धन शोधन के अपराध में कथित रूप से संलिप्त रहने के सिलसिले में 2007 में दर्ज किया गया था. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 25 जुलाई, 2017 को गिरफ्तार किया था.
दूसरे मामले में एनआईए ने जून 2019 में शाह को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़े एक अलग मामले में जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया था. यह मामला भी आतंकी गतिविधियों के लिए धन लगाने से जुड़ा था. वह इस समय दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में है.
First published: June 27, 2020, 12:14 AM IST