देश दुनिया

पंजाब में कोरोना वायरस 188 नए केस, कुल मामले हुए 4957, अब तक 122 की मौत | 188 new covid 19 case in punjab total 4957 coronavirus cases | amritsar – News in Hindi

पंजाब में कोरोना वायरस के 188 नए केस, कुल मामले हुए 4957, अब तक 122 की मौत

पंजाब में बढ़े कोरोना मरीज.

पंजाब (punjab) के बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोविड-19 (Coronavirus) मरीज की मौत हो गई.

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) से 2 और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 122 पर पहुंच गई जबकि 188 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,957 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोविड-19 (Coronavirus) मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो 188 नए मामले सामने आए उनमें सबसे अधिक 67 नये मरीज लुधियाना के थे. इसके अलावा पटियाला में 31, संगरूर में 24, अमृतसर में 14, फाजिल्का में13, पठानकोट में 10, गुरदासपुर में नौ, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रुपनगर में छह-छह, फिरोजपुर में दो नए मरीज हैं.

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,634 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों के मामले में अमृतसर शीर्ष पर बना हुआ है और यहां पर अब तक 852 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा लुधियाना में 730, जालंधर में 668, संगरुर में 346, पटियाला में 274, मोहाली में 234, गुरदासपुर में 207, पठानकोट में 205, तरन-तारन में 187, होशियारपुर में 166, शहीद भगत सिंह नगर में 126, मुक्तसर में 125, फरीदकोट में 107, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में 101-101, मोगा में 92, फाजिल्का में 90, फिरोजपुर में 88, बठिंडा में 85, कपूरथला में 83, बरनाला में 46 और मनसा में 44 मामले हैं.

नए मरीजों में 26 ऐसे हैं जिनकी अन्य राज्यों की यात्रा करने की पृष्ठभूमि है जबकि चार विदेशों से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में नौ मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस प्रकार अब तक 3,201 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

बुलेटिन के मुताबिक छह संक्रमितों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 24 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक पंजाब में 2,76,919 नमूनों की जांच की गई है.



First published: June 26, 2020, 10:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button