Uncategorized

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्षिक भू-भाटक जमा करने की अन्तिम तारीख 8 जुलाई

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्षिक भू-भाटक जमा करने की अन्तिम तारीख 8 जुलाई
नारायणपुर 26 जून 2020 /- नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्रांन्तर्गत  साढ़े सात हजार वर्गफीट तक की सरकारी भूमि के अतिक्रमित भूमि को भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन तथा नजूल पटटों को फ्री-होल्ड ( भूमि स्वामी हक) प्रदाय करने के लिए नगर के बंगलापारा वार्ड क्रमांक- 04, सिंगोडीतराई वार्ड क्रमांक 05 में अतिक्रमित शासकीय भूमि के अतिक्रामकों के कब्जा अनुसार सरकारी भूमि को भूमि स्वामित्व हक में आबंटित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रब्याजि भू-भाटक एवं अन्य शासकीय देयक राशि का भुगतान कार्यालय कलेक्टर जिला नारायपुर के कक्ष क्रमांक 25 में    8 जुलाई 2020 को उपस्थित होकर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इसी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button