भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों के बलिदान
राजा ध्रुव -सुकमा -भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों के बलिदान को कांग्रेसियों ने नमन करते विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले जवानों का बलिदान अमर रहेगा, ये व्यर्थ नहीं जाएगा।
जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केबिनेट मंत्री कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीदों की याद में मौन रखा गया।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्ती लिए सड़क पर रैली भी निकाली। इस दौरान लोगों के हाथों में चीन विरोधी नारे लिखे हुए थे। रैली में महिलाएं भी शामिल हुई। इसके बाद नगर पालिका दफ्तर के समक्ष महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रवज्जलित कर व मोमबत्ती लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, शेख सज्जार, रमेश राठी, कपिल सिंह, आयक्षा हुसैन, शेख गुलाम, पदमा जायसवाल, अनवर खान, लवि सुना, रोहित पांडे, राजेश नारा, सुनील राठी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।