हादसा: ग्राम मुड़ियापारा में आज शाम 5से 56 बजे के बीच एक मोटरसायकल सवार के 10 चक्के ट्रक में घुस जाने से दर्दनाक हादसा हुआ
जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी
बोड़ला,, नगर से लगे ग्राम मुड़िया पारा में आज शाम 5से 56 बजे के बीच एक मोटरसायकल सवार के 10 चक्के ट्रक में घुस जाने से दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें मोटरसाइकिल सवार पवन टंडन पिता मत्तू टंडन उम्र 35 वर्ष साकिन बरहट्टी राजा नवा गांव थाना भोरमदेव के दोनों पैर टूट का लटक कर गए और मोटरसाइकिल ट्रक में फंसकर लगभग 500 मीटर दूर घसीटते चला गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठी से अपने ससुराल आए पवन अपने मोटरसाइकिल सी जी 09 और जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रकcg09जिसे ग्राम भोंदा का संतोष यादव पिता सनवाली यादव चला रहा था शाम 5:00से 6:00 बजे के दौरान भागबली के घर के पास से हादसा हुआ। डायल 102 के आरक्षक कृष्णा साहू ने बताया कि सूचना मिलत मिलते ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला प्राथमिक उपचार के लिये ले जाया गया,जंहा प्राथमिक उपचार के पश्चात गम्भीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।आरक्षक पुरषोत्तम वर्मा, जावेद खान,शैलेंद्र, राधे चन्द्रवंशी, राजेंद्र सोनवानी ने हादसे के बाद उग्र भीड़ को शांत कर चालक को व ट्रक को थाने में सकुशल लाने में मदद किया।
विज्ञापन एवं समाचार हेतु संपर्क करें
09111212085/09131305298