छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्रधानपाठक संगीता मसीह को मिली पीएचडी की उपाधि

दुर्ग। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया में पदस्थ प्रधानपाठक श्रीमती संगीता मसीह को पीएचडी की उपाधि मिली है। उनके शोध का विषय सोलहवीं लोकसभा निर्वाचन में मतदान व्यवहार का अध्ययन(दुर्ग जिले में युवा मतदाताओं के संदर्भ) में था। यह शोध उन्होने सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.एन. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में किया। श्रीमती मसीह कसारीडीह निवासी पुलिस विभाग के कर्मचारी सेमसन मसीह की पत्नी है।