नवीन ग्राम पंचायत बुचिपुर में नवीन पंचायत भवन निर्माण के भूमि पुजन में पहुँचे जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा

बेमेतरा / छत्तीसगढ़
लोकेशन :- बुचिपुर नवागढ़
रिपोटर :- भूपेंद् साहू/देवलाल
– नवीन ग्राम पंचायत बुचिपुर में नवीन पंचायत भवन निर्माण के भूमि पुजन में पहुँचे जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा
एंकर :- नवागढ़ विधानसभा के यशस्वी विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के अनुशंसा पर स्वीकृत ग्राम बुचिपुर में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए 14 लाख 42 हजार रुपए राशि का भूमिपूजन किया गया ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश शर्मा नांदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार साहू
उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा दत्तजैनपुरी ,ओंकार वर्मा सेक्टर प्रभारी कांग्रेस नवागढ़ ,ग्राम पंचायत सरपंच भुवन वर्मा ,उपसरपंच रामखेलावन निषाद ,सचिव खुमान सिंह साहू ,रोजगार सहायक खोमराम ध्रुव, पंच नंद राम साहू , प्रीत राम साहू, साहू व मंदिर अध्यक्ष शुरेश वर्मा एवं सभी पंचगण और अन्य गणमान्य नागरिक आदि का उपस्थित थे ।