खास खबरछत्तीसगढ़

थाना बोड़ला को पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा दिया गया आदर्श पुलिस थाना का सम्मान



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी

कवर्धा/बोड़ला: वर्ष 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा Quality Council of India के अंतर्गत थानों की ग्रेंडिग और फीडबैक के आधार पर उनके प्रदर्शन का आंकलन करते हुये निर्धारित मापदंड के आधार पर देश की सर्वश्रेष्ठ थानों की पहचान कर केंद्रीय गृहमंत्री के अनुमोदन के साथ तैयार की गई है। देश में सर्वश्रेष्ठ थाना चयन का मापदंड मुख्य रूप से अपराध की रोकथाम, अपराध की विवेचना जांच और मामलों के निराकरण, अपराध का पता लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था के रख रखाव में प्रदर्शन तथा थाना के पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन पर नागरिकों की प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया गया था। चयन प्रक्रिया में देश के 15,579 थानों में 79 सर्वश्रेष्ठ थाना का चयन किया गया है। उक्त चयन प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ राज्य के थाना बोड़ला जिला कबीरधाम को भी सम्मिलित किया गया। थाना बोड़ला में पंजीकृत मामलो की संख्या, आरोपित मामलों की संख्या और पंजीकृत मामलो में 60 दिवस के अंतर्गत निराकरण तथा आपराधिक आंकड़े अपराध श्रेणी संपत्ति अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कमजोर वर्गो के खिलाफ अपराधों के निराकरण के अधिकतम प्रतिषत के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा।थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम के उक्त उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शुक्रवाक को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव व थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी को प्रदान किया जाकर थाना बोड़ला को आदर्श थाना के नाम से सम्मानित कर थाना बोड़ला स्टाफ, जिला कबीरधाम को हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं।

विज्ञापन एवं समाचार हेतु संपर्क करें
09111212085/09131305298

Related Articles

Back to top button