COVID-19 surveillance cameras at railway stations | सभी स्टेशनों पर लगेगा COVID-19 सर्विलांस कैमरा, सामने आते ही बता देगा संक्रमित है या नहीं | nation – News in Hindi
कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे तकनीक की मदद ले रहा है.
रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित ‘COVID surveillance’ कैमरे को सभी स्टेशनों पर लगाने का फैसला लिया है. इन कैमरों की मदद से शख्स की बॉडी का टेंपरेचर पता चल सकेगा.
इसके लिए रेलटेल ने 800 कैमरे खरीदने का टेंडर भी जारी कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर भी इन कैमरों को लगाने से फायदा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह के कैमरे मुंबई जोन ने पहले ही खरीद लिए हैं. इसके साथ ही अलग-अलग जोन के लिए कैमरे खरीदने को लेकर टेंडर जारी किए जा रहे हैं.
फोटो देखकर ही बता देगा बॉडी का तापमान
इसके अलावा भारतीय रेलवे ब्लैक द्वारा बॉडी टेंपरेचर के फीचर के सहित और बिना फीचर के कैमरे खरीदे जा रहे हैं. इन कैमरों में एक ऐसा फीचर है जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की फोटो देखकर ही बॉडी का सटीक तापमान बता देगा. इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में दोनों तरह के कैमरों को खरीदा जा रहा है. ये बहुत काम के साबित होंगे. अधिकारियों ने कहा कि खास बात ये है कि कैमरे का इस्तेमाल कहां और किस पैमाने पर हो रहा है. इन कैमरों की कीमत 4 लाख से भी अधिक बताई जा रही है.सार्वजनिक जगहों पर थर्मल कैमरों की जरूरत
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहा था. जून में लोगों को बाहर निकलने की राहत तो मिली, लेकिन इस दौरान भी सिर्फ वही लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत है. ऐसे में किसी में कोरोना वायरस के लक्षण है या नहीं इसकी जांच के लिए थर्मल कैमरों की जरूरत है. इन कैमरों के जरिए सार्वजनिक जगहों पर उन लोगों की पहचान की जा सकेगी, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा है.
First published: June 26, 2020, 7:19 PM IST