छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पालिका अध्यक्ष सरोजनी ने किया वृक्षारोपण

भिलाई। नगर पालिका जामुल के वार्ड 16 में पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। श्रीमति चंद्राकर ने कहा पेड़ लगाना जितना महत्वपूर्ण कार्य है। उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य उस पौधे का देखभाल करके उसे सुरक्षित रखकर बड़ा करना है। आप जानते हैं कि पेड़ हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है । उस बात को मैं बार-बार नहीं कहना चाहती। इतना अवश्य कहूंगी कि जिस प्रकार हम लोग वर्षा ऋतु में पेड़ लगाये हैं उसी तरह उसे बचाना है। उसे पर्याप्त खाद पानी सुरक्षा देकर बड़ा करना है तभी पेड़ लगाना सार्थक होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संतोष चैरसिया, शत्रुहन साहू, खिलेन्द्र साहू, जनक साहू, संतोष दास, रामचंन्द्र, टिकेश्वर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।