चरोदा निगम क्षेत्र में लगभग 6 करोड़ रूपये से होगें नये निर्माण कार्य
मंत्री रूद्र गुरू ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग को भेजा प्रस्ताव
सभी वार्डों में दिखेगा विकास: विजय जैन
भिलाई। भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कुछ महीनों के भीतर जनभावना के अनुरुप विकास की अवधारणा साकार होगी। इसके लिए अधोसंरचना मद से विकास व निर्माण कार्य का खाका तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से स्थानीय विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने इस संबंध में 5 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपए का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विकास विभाग को भेजा है।
भिलाई-चरोदा नगर निगम के सभी वार्डों में अधोसंरचना मद से होने वाले विकास की प्राथमिकताएं तय कर ली गई है। इसका प्रस्ताव मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग को प्रेषित किया है। विकास के प्रस्ताव तैयार करे में नगर निगम के सभापति विजय जैन ने अहम किरदार निभाया है। मंत्री गुरु रुद्र कुमार की मंशा के अनुसार सभापति जैन ने दलगत राजनीति से ऊपर की सोंच प्रदर्शित करते हुए पूरे 40 वार्डों के पार्षद और एल्डरमेन से प्रस्ताव आमंत्रित किया था। जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर कुल 5 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपए के प्रस्ताव को क्रमश: वार्डवार सूचीबद्ध किया गया है।
नगरीय प्रशासन विकास विभाग को स्वीकृति हेतु प्रेषित प्रस्ताव सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 में सीसी रोड निर्माण हेत 10 लाख, एवं इंदिरा नगर गांधी भवन जीर्णोद्धार केे लिए 5 लाख, वार्ड-2 के शासकीय स्कूल से लगे बंधवा तालाब में 4 नग पचरी निर्माण हेतु 8 लाख वार्ड-3 के प्राथमिक शाला भवन में दो अतिरिक्त कमरे एं मंच निर्माण हेतु 5 लाख व सीसी रोड बनाने 10 लाख वार्ड-4 के दर्री तालाब में घाट व पचरी बनाने 5 लाख, नाली बनाने 5 लाख, सीसी रोड के लिए 5 लाख, साहू पारा में दामुदयिक भवन बनाने 6.50 लाख हाईस्कूल में स्टील शेड बनाने 2 लाख, वार्ड-5 पथर्रा में सतनाम भवन व मंच बनाने 5 लाख व दादर में सीसी रोड के लिए 10 लाख वार्ड-6 में सीसी रोड बनाने 10 लाख तथा गोढ़ी, पटेल व गोंडवाना समाज के भवन निर्माण हेतु क्रमश: 5-5 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसी तरह वार्ड-7 महामाया पारा में सीसी रोड व नाली बनाने 15 लाख, वार्ड-8 के गतवा तालाब में शेड व कुंड निर्माण हेतु 4 लाख दो सामुदायिक भवन निर्माण हेतु क्रमश: 6 व 6.50 लाख, वार्ड-9 में सीसी रोड बनाने 15 लाख, सामुदायिक भवन बनाने 5 लाख, वार्ड-10 में गतवा तालाब पर 4 नग पचरी व मंच निर्माण हेतु 10 लाख, वार्ड-11 सीसी रोड व नाली बनाने 1 लाख, वार्ड 12 में सीसी रोड बनाने 10 लाख व नाली निमाण हेतु 5 लाख, वार्ड-13 के टप्पा तालाब सौंदर्यीकरण पचरी व नाली निर्माण हेतु 8 लाख सीसी रोड हेतु 5 लाख, वार्ड-14 में नाली निर्माण हेतु 5 लाख, इसाई कब्रिस्तान बाउण्ड्रीवाल बनाने 5 लाख, सीसी रोड बनाने 7 लाख, वार्ड 15 में सीसी रोड बनाने 10, वार्ड 16 मेें सीसी रोड व नाली के लिए 14 लाख व बंधवा तालाब के पास सार्वजनिक मंच बनाने 6.50 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है।
निगम के वार्ड 17 में तीन सामुदायिक भवन हेतु क्रमश: 6.50-6.50 लाख, कन्या शाला में मंच व साइकिल स्टैंड बनाने 5 लाख, व नाली बनाने 5 लाख, वार्ड 18 में सीसी रोड बनाने 15 लाख, वार्ड 19 में नाली सीसी रोड, सामुदायिक भवन, अहाता बनाने 28 लाख, वार्ड 20 में सीसी रोड के लिए 10 लाख, वार्ड 22 में सीसी रोड, शेड निर्माण के लिए 20 लाख, वार्ड 23 में सीसी रोड बनाने 10 लाख, वार्ड 24 में सीसी रोड, नाली व शेड बनाने 25 लाख, वार्ड 25 में शेड निर्माण के लिए 5 लाख, वार्ड 26 में शेड, चैन फेंसिंग व अहाता बनाने 15 लाख, वार्ड 27 में चेकर टाइल्स निर्माण, चैन फेंसिंग व शेड निर्माण हेतु 15 लाख, वार्ड 28 के राममंदिर तालाब पचरीकरण हेतु 4 लाख, वार्ड 29 में सीसी रोड व शेड निर्माण हेतु 8 लाख, वार्ड 30 में सीसी रोड व अहाता निर्माण हेतु 16.50 लाख, वार्ड 31 में सीसी रोड व नाली बनाने 15 लाख, वार्ड-32 में सीसी रोड संधारण व डोगिया तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 15 लाख, वार्ड 33 में देव स्थल मंदिर तालाब पचरीकरण हेतु 8 लाख, वार्ड 34 में सीसी रोड बनाने 8 लाख, वार्ड 35 में सीसी रोड व नाली बनाने 15 लाख, वार्ड 36 में सामुदायिक मंच शेड व तालाब पचरीकरण हेतु 15 लाख वार्ड 37 में सड़क दो सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 18 लाख, वार्ड 38 में सीसी रोड बनो 10 लाख, वार्ड 39 में निर्मला घाट बनाने 12 लाख एवं वार्ड क्रमांक 40 में सीसी रोड निर्माण हेतु 8 लाख रुपए प्रावधानित कर प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु नगरीय प्रशासन विकास विभाग को भेजा गया है।
सभी वार्डों में दिखेगा विकास: विजय जैन
नगर निगम के सभापति विजय जैन ने कहा कि मंत्री गुरु रुद्रकुमार के प्रयास से भिलाई-चरोदा के सभी वार्डों में विकास की गंगा बहायी जाएगी। आने वाले दिनों में विकास का साकार रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनभावना के अनुरुप विकास के सपनों को साकार करने दलगत राजनीति से परे जाकर सभी पार्षद व एल्डरमेन से प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव मांगे गए थे। कुल 5 करोड़ 94 लाख 50 हजार के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने मेंकोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन की वजह से स्वीकृति मिलने से विलंब हुआ है। अब स्थिति सामान्य होने से शीघ्र स्वीकृति मिल जाने का भरोसा है।