भिलाई में पत्रकार के यहां मिला सबसे बड़ा असोढिय़ा सांप
भिलाई। आज नगर के एक अखबार के प्रधानसंपादक के निवास के सामने सबसे बड़ा असोढिय़ा सांप मिला जिसकी लंबाई 10 फीट है। मिली जानकारी के अनुसार आज भिलाई नगर सेक्टर 7 के सड़क 24 में राजेश अग्रवाल के निवास के सामने बने नाली में 10 फिट के आस-पास का साप दिखा जिसे वहां के रहने वाले हर्षित अग्रवाल व उनके मित्र और निगम के दानीयेल काफ़ी समय से कोशिस कर रहे रहे थे सांप को भगाने की क्यू की सभी रहवासी सांप देखते ही भगा देते हैं,ताकि साप चूहे मेढक खा सके और प्रकृति का संतुलन बना रहे, यहा के रहवासियों का कहना हैं ,साप प्रकृति का अहम हिस्सा है 10 फीट के लगभग लंबा साप अभी तक किसी ने नहीं देखा था, तभी हर्षित अग्रवाल ने वन विभाग से अनुमति प्राप्त नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को फोन कर सुचना दी की नाली में सांप हैं, साप अगर बाहर हो तो जाने दिया जाना चाहिये क्यू की साप बाहर नाली के आस पास बिल में चले जाते हैं,लेकिन साप सीमेंट के गोल पाईप में था,जिस वज़ह से बिल में नहीं जा पाया,साप की लम्बाई देख सभी अचंभित हो गए, इंडियन रेट स्नेक 5 से 6 फीट तक आसानी से मिल जाते हैं,लेकिन इस सांप की लम्बाई काफ़ी थी,सभी युवा साथी द्वारा साप को नाली से निकालने में नोवा नेचर के सदस्य की मद्द्त की सांप को सुरक्षित निकाला गया, इस साल का सबसे बड़ा इंडियन रेट स्नेक पकड़ाया है जिसे छत्तीसगढ़ी भाषा में असोढ़ीया सांप कहते हैं, 10 फिट का यह असोढ़ीया साप एक बार में 15 बड़े चूहे खा सकता हैं इतना बड़ा विशाल आकार का सांप बहुत ही कम दिखाई और मिलता है, इस साप को वन विभाग दुर्ग के रेंज अधिकारी के निर्देश पर अनुकूल जगह देख छोड़ा जाएगा ताकि साप को अपनी बची आयु जीने में मद्द्त मिल सके सर्प दंश को रोकने और सांप को रहवासी क्षेत्र से बाहर निकालने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9753807733, 9993454757 में संपर्क कर सकते है।