छत्तीसगढ़

बेमेतरा शहर को दूल्हन कि तरह सजाया जायेगा-बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा*

बेमेतरा शहर को दूल्हन कि तरह सजाया जायेगा-बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा देव यादव की रिपोर्ट

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिला मुख्यालय को सजाने सवारने में जी जान से जुटे हुए है,विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर सीविल लाईन कलेक्टर बंग्ला के पास हो रहे सौदर्यीकरण कार्य वाल पेटिंग का निरिक्षण किया तथा सामने स्थित भगवान परशुराम चौक के समीप स्तिथ भगवान परशुराम जी के मंदिर का निरीक्षण किया बाजू से लगी हुई पुरानी पानी टँकी जो जर्जर हो चुकी कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई है,उसे डिस्मेंटल करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा भगवान परशुराम जी की अष्टधातु प्रतिमा स्थापना तक वहां वाल पेटिंग के माध्यम से भगवान परशुराम जी का तैल चित्र बनाने हेतु आदेशित किया विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर सौदर्यीकरण विस्तार हेतु शा.बालिका उ.मा.शाला भवन में निरीक्षण कर भवन से लगे हुये वृक्षारोपण स्थल की दीवाल पर वाल पेंटिंग पौधों के संरक्षण हेतु ग्रिल फिटिंग तथा सौदर्यीकरण हेतु बाउंड्रीवाल में लाईटिंग किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित

 

किया,सौदर्यीकरण हेतु पाण्डे तालाब का भी विधायक आशीष छाबड़ा ने निरीक्षण किया तथा सिंधी मोहल्ले में पेयजल हेतु बोर-खनन कार्य का भूमि पूजन किया इस दौरान श्रीमरी शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, मुख़्यनगर पालिका अधिकारी होरीसिंह

ठाकुर,मनोज शर्मा पार्षद,श्रीमतीं सजनी यादव पार्षद,रानी सेन पार्षद,किशोर शर्मा,लेखमणि पाण्डे,धनेस्वर पाण्डे,युगल तिवारी,दिनेश शर्मा,सुबोध,राजा पाण्डे,श्रीनिवास द्विवेदी,बब्लू,लाला तिवारी,भावेश,अनिल तिवारी,जय पाण्डे,उपअभियंता सचिन शर्मा, उपअभियंता राकेश वर्मा,विधुत विभाग गुलाब साहू उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button