बॉलीवुड एक्टर सुशांत पर अलग अलग डायरेक्टर बनाने जा रहे है चार हिन्दी, तेलगु और तमिल, फिल्म
फिल्म का नाम होगा हैंग मिस्टी, सुशांत, सोसाईड और मर्डर और एक अनाम
दो फिल्म होगी बॉयोपिक तो दो बिना बॉयोपिक वाली
डायेक्टर निखिल आनंद, सनोज मिश्रा, संजीव त्रिगुणायत, शेखर गुप्ता ने फिल्म बनाने की घोषणा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले से जहां उनके लाखों फैंस बेहद दुखी हुए है, उनके लिए अब अच्छी खबर भी है। अच्छी खबर ये है कि बिहारी ब्वाय सुशांत सिंह राजपूत के उपर चार चार लोग फिल्म बनाने जा रहे है। इसकी सबसे पहले घोषणा की डायरेक्टर संजीव त्रिगुणायत ने जो हैंग मिस्ट्री के नाम से उनकी बॉयोपिक फिल्म बनाने जा रहे है, इसके लिए उन्होंने बकायदा तेजी से उभरते अभिनेता मंजीत सिंह को सुशांत राजपूत का रोल करने के लिए अनुबंधित किया है। इसके निर्माता गॉड गिफ्ट फि़ल्म्स के प्रोडयूसर रजनीश कश्यप है। उसके बाद डायरेक्टर निखिल आनंद ने हिन्दी, तेलगु और तमिल भाषा में फिल्म बनाने की घोषणा की है लेकिन अभी अपने फिल्म के नाम की घोषणा नही किये है। वहीं जाने माने प्रसिद्ध डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सुशांत नाम से फिल्म बनाने की घोषणा सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से पटना में मिलने के बाद वहां एक पत्रकारवार्ता में की है। इस फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब और श्रीनगर जैसी संवेदनशील फिल्में बनाने वाले निर्माता मारूति सिंह। इसके अलावा प्रसिद्ध प्रोडयूसर शेखर गुप्ता सोसाईड और मर्डर नाम से फिल्म का निर्माण करने जा रहे है लेकिन इसके लिए वे अभी डायरेक्टर और कलाकारों के नाम की घोषणा नही किये है लेकिन फिल्म का पोस्टर जारी कर दिये है।
डायरेक्टर निखिल आनंद बनायेंगे एक साथ हिंदी,तमिल और तेलगू में बनेंगी बायोपिक
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर हिंदी ,तमिल और तेलगू में फिल्म बनायी जायेगी। सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर एक बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में बनाया जायेगा। कथित तौर पर फिल्म को आम जनता की फंडिंग द्वारा वित्तपोषित किया जाएग और इसके लिए एक आधिकारिक सोशल मीडिया पेज होगा। इस परियोजना का निर्देशन निखिल आनंद करेंगे। निखिल ने कहा, इस तथ्य को स्वीकार करना दर्दनाक है कि सुशांत शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं। वह हर आम आदमी के लिए एक प्रेरणा थे,जो बड़ा बनाना चाहते थे। वह न केवल एक उत्कृष्ट कलाकार थे, बल्कि एक बुद्धिमान इंसान होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी थे। मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं खुश हैं। उस पर मेरी फिल्म उनके लिए एक श्रद्धांजलि होगी और सिनेमाई दुनिया में उन्हें अमर बनाने के लिए यह अब मेरा सपना है। निखिल आनंद ने कहा ,मुझे यह भी उम्मीद है कि यह अधिक लोगों को उद्योग का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगा और एक बदलाव लेकर आएगा। मुझे उम्मीद है कि नकारात्मकता कम होगी और बॉलीवुड भाई-भतीजावाद पर प्रतिभा को अधिक तरजीह देगा।
डायरेक्टर संजीव त्रिगुणायत ने हैंग मिस्ट्री बनाने कर ली है पूरी तैयारी,
सुशांत का रोल करेंगे मंजीत सिंह,
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर लोगों को हैरान कर दिया। सुशांत के इस कदम पर लोगों ने बॉलीवुड पर सवाल खड़े कर दिए है। बहुत सारे डायरेक्टरों और एक्टरों पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है लेकिन हाल ही में सुशांत के फ़ैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है,,जल्द ही सुशांत के जीवन पर आधारित फि़ल्म बनने जा रही है,जो सुशांत की मौत के रहस्यों से पर्दा उठाएगी। इस फिल्म में अभिनेता मंजीत सिंह सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाते नजर आएंगे। फि़ल्म का नाम हैंग मिस्ट्री रखा गया है। यह फि़ल्म सुशांत सिंह राजपूत की मौत के अनछुए रहस्यों से पर्दा हटाएगी,। मंजीत सिंह ने मैं दिल की गहराईयों से फि़ल्म निर्देशक संजीव त्रिगुणायत सर और निर्माता गॉड गिफ्ट फि़ल्म्स के रजनीश कश्यप को इस फिल्म में सुशंात के रोल के लिए चयन करने पर धन्यवाद दिया है।
सुशांत नाम से फिल्म बनाने सुशांत के परिवार से मिलने की बाद की सनोज मिश्रा ने घोषणा
बिहारी बॉय के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक बहुत बड़ा तबका आक्रोशित और उद्वेलित है। अब निर्माता मारूत सिंह गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब और श्रीनगर जैसी संवेदनशील फिल्में बना चुके निर्देशक सनोज मिश्र के साथ बॉलीवुड की चमकती दुनिया का सच बताने के लिए एक फि़ल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका नाम ‘सुशांतÓ होगा। हालांकि यह फि़ल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं होगी। यह फि़ल्म उन तमाम लोगों की कहानी होगी जिसे बॉलीवुड में उत्पीडऩ का शिकार होकर अनावश्यक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है। रोड़ प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण होगा। फिल्म की शूटिंग मुंबई और बिहार में होगी।