छत्तीसगढ़
चारामा विकास खण्ड के ग्राम रातेसरा जंगल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकराई
कांकेर ब्रेकिंग :- चारामा विकास खण्ड के ग्राम रातेसरा जंगल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकराई कार का नम्बर CG04 HY 1123 जो कांकेर से रायपुर की ओर जा रही थी।बताया जा रहा है की कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है राहगीरों ने घायल युवक जिसका नाम अजय नेताम बताया जा रहा है जिसे कार से बाहर निकाल कर चारामा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी चारामा थाना क्षेत्र का मामला।