छत्तीसगढ़

_कल एक बच्चे ने रक्त के अभाव में अपनी माँ के गोद में दम तोड़ दिया

*_कल एक बच्चे ने रक्त के अभाव में अपनी माँ के गोद में दम तोड़ दिया।और हम इसी भरोसे पर मैसेज को इग्नोर करते है कि कोई दूसरा देख लेगा बहुत लोग है रक्तदान करने वाले।लोग सोचते है रक्तदान करने से मैं कमजोर हो जाऊँगा।आत्मा रो गई आज यह तस्वीर देखकर।और मन एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या लोगो की आत्मीयता मर गई है।क्या इंसान की जान की कोई कीमत नही रही।हम जरूरतमन्दों को एक यूनिट रक्तदान नही कर सकते।तस्वीर देखकर कोई मृतप्राय व्यक्ति ही होगा जिसकी आत्मा द्रवित न हो।यह तस्वीर हम सभी के लिए दिल को झकझोर कर देने वाली तस्वीर है।क्या मैसेज को इग्नोर कर हमलोग इंसान के साथ साथ अपने अंदर की इंसानियत को नही मार रहे।मेरी आप सब से अपील है कि जब भी जरूरत पड़े रक्तदान को आगे आइये इससे कोई कमजोरी नही होती।और अगर किसी विशेष रक्त समूह का रक्त आपमें नही है तो मैसेज को पढ़कर अपने स्तर से एक प्रयास जरूर कीजिये जरूरतमन्दों की मदद करने का।

Related Articles

Back to top button