टाउनशिप की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस ने ढोल बजाकर किया प्रदर्शन Youth Congress demonstrated by playing drums regarding the problem of township

भिलाई/ दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान शुक्रवार को युवा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव विभोर दुर्गोरकर के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट के नगरीय प्रशासन विभाग में विभिन्न मुद्दों एवं टाउनशिप के रहवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर नगर प्रशासन विभाग, सिविक सेंटर कार्यालय के बाहर ढोल बजाकर प्रदर्शन किया गया।
विभोर दुर्गोरकर ने बताया कि टाउनशिप के रहवासियों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 4 माह से गंदे पीने पानी की समस्या बड़ी विकराल समस्या बनी हुई है। बीएसपी के कई मकानों एवं बिल्डिंगों की खस्ता हाल एवं समय के साथ उन बिल्डिंगों की मरमत के कार्यो को अनदेखी करना एवं पूरे टाउनशिप में सफाई व्यवस्था की अनदेखी, जगह-जगह कचरों का जमाव एवं उनका निपटारन न होना प्रमुख समस्या है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष अंकुश पिल्ले आकाश यादवए शुभम झा, शोएब, अमन, हरपाल, जय भाटिया, नवीन कुमार, विवेक साहू, अजय राजपूत, नदीम मेमन, विक्रम धारीवाल, शशांक साहू, ऋषभ सोनी, अंकित यादव, बिसाई, शो एवं अन्य युवा उपस्तिथ थे।