महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई

DURG:-छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार जिले मे प्राप्त महिलाओं के उत्पीडऩ संबंधित सुनवाई कलेक्टर सभाकक्ष मे 30 जून को प्रात: 11 बजे से 5:30 बजे तक सुनवाई की जायेगी। जिले कुल 15 प्रकरण प्राप्त हुये है। इस दौरान नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के आलोक में राज्य शासन द्वारा समय.समय पर जारी किये निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। आवेदिका व अनावेदक सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय मे बारी.बारी से उपस्थित होने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने एक.दूसरे के साथ 6 फुट की दूरी बनाये रखेंगे। इसके अलावा चेहरेए मुहॅं और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क व मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आयेंगे। प्रत्येक प्रकरण के सुनवाई के लिए आधा घंटा पूर्व अनिवार्यत: उपस्थित होने के साथ कक्ष मे मास्क लगार प्रवेश होंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जावेगी।