छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिन्दु युवा मंच ने मनाया विरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

DURG:-हिन्दू युवा मंच की दुर्ग नगर इकाई ने ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान इन लोगें ने सिविल लाइन चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर उन्हें रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहना उन्हें पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान उनका जीवन परिचय वृतान्त के रूप में दिया गया, कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर किया गया..! जिसमे प्रमुख रूप से गोविन्द राज नायडू, श्रीकुमार नायर, राजेश शर्मा, अरुण सिंह , शरद शुकला, राकेश तिवारी, राजा देवांगन, दिनेश मिश्रा , ऋषि चौहान ,राहुल जैन, हितेंद्र राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, हरि जगबेड़ा एवं 30 कार्यकर्ता एवं छात्र मंच से शिवम सिंह, गुलसन शर्मा,रवि भारती,शिवम मिश्रा, प्रशांत यदु, अनिकेत यादव,एवं 40 कार्यकर्ता छात्रा मंच से दीक्षा यादव, भाविका,चंचल,सुनैना, उपस्थित थे..!

Related Articles

Back to top button