1965 की स्थिति में बस स्टैण्ड की नजूल सीट की जानकारी ली जाए-लोककर्म प्रभारी अब्दुलगनी
DURG:-लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी द्वारा नगरीय नियोजन विभाग समिति की बैठक लिया गया। बैठक में शहर के विकास कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा किया गया कि निगम की डिपों कार्यालय में निगम का भवन निर्माण करने 1965 की स्थिति में बस स्टैण्ड की नजूल सीट की जानकारी लेकर कार्य किया जावेगा । निगम सीमा के नजूल सीट की जानकारी के अलावा बारिश के समय मार्ग संधारण के लिए डस्टए मुरुम की व्यवस्थाए ग्रामीण वार्डो में सीमेटीकरण सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य मदन जैनए राजकुमार नारायणीए नेताप्रतिपक्ष अजय वर्माए सुश्री नीता जैनए देवनारायण चंद्राकरए सतीश देवांगनए कांशीराम रात्रेए श्रीमती नजहत परवीनए कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामीए राजेश पाण्डेयए लिपिक भुनेश्वर सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी श्री गनी ने बताया निगम सीमा क्षेत्र के नजूल सीट में अनेक विभागों द्वारा निगम की बिना अनुमति भवन निर्माण कर लिया जाता है। अत: नजूल सीट की जानकारी के साथ ही भवन निर्माण की अनुमति निगम से लिये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया । उन्होनें बताया सन 1965 की स्थिति में नया बस स्टैण्ड एवं डिपो कार्यालय भवन की जानकारी लिया जावेगा। बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान आवश्यकता अनुसार एवं पार्षदों की मांग पर सड़कों को लेबल करने मुरुमए डस्ट खरीदा जावे। शहर के आउटर वार्डो में सीमेंट सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाया जाए। जहॉ पर डब्ल्यूबीएम या डब्ल्यूएमएम मार्ग तैयार है वहॉ सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 60 सेण्मीण् से ऊपर की नाली निर्माण आरण्सीण्सी ही निर्माण किया जावेगा तथा नाली वी आकार का बनाया जाएगा । बैठक में राजेन्द्र पार्क विस्तार कार्य पर चर्चा किया गया। बन विभाग की रिक्त जमीन का उपयोग निगम हित में किये जाने के तहत् पीछे के प्रवेशद्वार और दाद.दादीए नाना.नानी पार्क के समान वहॉ सीमेंट सड़क का निर्माण कराया जाएगा।