Uncategorized

वन नेशन वन राशन कार्डः बिना आधार नंबर वाले राशनकार्ड/सदस्यों का होगा आधार सीडिंग

वन नेशन वन राशन कार्डः बिना आधार नंबर वाले राशनकार्ड/सदस्यों का होगा
आधार सीडिंग

नारायणपुर, 25 जून 2020- सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत- वन नेशन वन राशन कार्ड प्रारंभ करने के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग किया जाएगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण एवं पोर्टेबिलिटी का उपयोग किया जा सकेगा। कार्डधारियों को अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। खाद्य अधिकारी ने बिना आधार नंबर वाले राशन कार्डधारियों/सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए सभी खाद्य निरीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश दिये है।

जारी पत्र के अनुसार नारायणपुर जिले में प्रचलित 33713 राशन कार्डाे में से 2712 राशन कार्ड में एक भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज नहीं है। 2712 राशन कार्डधारी परिवारों के 11899 सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त नहीं हुए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड धारी अपने क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आधार सीडिंग का कार्य समयसीमा में पूर्ण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button