वनमण्डल नारायणपुर द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा शुरू
वनमण्डल नारायणपुर द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा शुरू
निःशुल्क पौधा प्रदाय सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
नारायणपुर 25 जून 2020 – नारायणपुर वनमण्डल द्वारा जिला मुख्यालय और सटे गांव में आम लोगों के लिए निःशुल्क घर पहंुच पौधा पहुंचाएगी । आज गुरूवार को निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा का आज शुभारंभ हुआ । कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता माझी ने सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने निःशुल्क पौधा प्रदाय सेवा वाहन की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम वनमण्डल कार्यालय, नारायणपुर में आयोजित हुआ। जिसमें सोशल डिस्टेन्सिग का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जनपद पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे, संगठन पदाधिकारी श्री रजनूराम नेताम सहित नगरपालिका पार्षदगण, मीडिया प्रतिनिधि के अलावा वनमण्डल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जारी मोबाईल नम्बर और वाट्सअप पर लगभग 10000 हजार लोंगो ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों की मांग की है। जिसकी पूर्ति आज से शुरू हो गयी है।
वनमण्डाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो अपने घरों एवं बाड़ी में पौध रोपण करना चाहते है, वे दिये गये फोन नम्बरों और व्हाट्स अप के जरिए मांग कर सकते है। वन मण्डल नारायणपुर द्वारा उनके घर एवं बाड़ी में निःशुल्क फलदार और छायादार पौधे प्रदाय किए जायेंगे। आज शुभारंभ अवसर पर नारायणपुर सहित शहर से सटे गांव डुमरतराई, बागडोगरी, बोरण्ड, कोचवाही, और कुकडा़झोर के आम नागरिकों, किसानों द्वारा की गई मांग अनुसार 230 पौधों को निःशुल्क वाहन द्वारा भेजा गया।