Uncategorized

विधायक की अध्यक्षता  में कोविड-19 की बैठक

विधायक की अध्यक्षता  में कोविड-19 की बैठक
 कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी तरीके अपनायेः- विधायक श्री चंदन कश्यप
कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारी अमले द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की
 
नारायणपुर 25 जून 2020- विधायक श्री चंदन कश्यप की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभागार में कोविड-19 की बैठक हुई। विधायक श्री कश्यप ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण आदि की पूरी जिम्मेदारी और सेवाभाव से विषम और विपरीत परिस्थितियों में आप लोग कर रहे है। उसके लिए सचमुच आप लोग बधाई के पात्र है। उन्होनंे जिले के नागरिकों की कोरोना संक्रमण से अब तक की सुरक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्था हेतु सभी सरकारी अमले द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सजग, सर्तक रहने की बात कही। लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाये रखें इस बात का भी ख्याल रखा जाये। इसके साथ ही बाहर से आने-जाने वालों पर भी नजर रखें और आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा हुई । श्री कश्यप ने कोराना संक्रमण से बचाव के सभी तरीके अपनाने पर बल दिया । 
विधायक श्री कश्यप ने जिले में उपलब्ध चिकित्सकीय उपकरणों एवं चिकित्सकों की भी जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि 20 बैड का आइसोलेशन वार्ड एवं 100 बैड का कोविड-19 वार्ड बनाया गया है। ग्रामीण ईलाकों में मितानिन एवं स्वास्थ्य अमले को बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी देने एवं क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन पर नजर रखी जा रही है। बैठक में वनमण्डाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री दिनेश कुमार नाग, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनपद अध्यक्ष नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे और नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल आदि उपस्थित थे । 
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी की गई कार्रवाई की जानकारी दी। कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोराना पॉजिटिव पाये जाने वाले इलाके की सीमा-परिधी के क्षेत्र को कंटेंन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण नगर पालिका सीमा क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कन्टेन्मेंट जोन वाले ईलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलेवरी के जरिए की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश नाग ने क्वारंटीन सेन्टर एवं बाहर से आये श्रमिकों आदि की जानकारी दी । 

Related Articles

Back to top button