कोंडागाँव कॉंग्रेस: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामो के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाली अरमानो की अर्थी
कोंडागाँव। देश मे लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामो के विरोध में युवक कांग्रेस कोंडागांव द्वारा कांग्रेस भवन कोंडागांव से जयस्तम्भ चौक तक जनता के अरमानों की अर्थी जिसके ऊपर सरेंडर मोदी पेट्रिलयम नामक प्रतीकात्मक टैंकर बनाया गया था निकाल कर अंतिम संस्कार किया। इतिहास में ये पहली बार होगा की डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नारा लगाती थी बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार और उस समय इनके लिए मंहगाई डायन हुआ करती थी। आज जब सारे विश्व मे कच्चे तेल के दाम अपने न्यूनतम स्तर पे है लेकिन उसके बाद भी पेट्रोल डीजल के दरों में लगातार वृद्धि कर मोदी सरकार जनता का तेल निकालने में लगी हुई है और महंगाई का नाम बदलकर उन्होंने शायद अब विकास रख लिया है। एक ओर कोरोना काल मे जहाँ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पहले से परेशान है ऐसे में डीजल के दामो में लगातार वृद्धि उनपे दोहरी मार है और इस वजह से मालभाड़े सहित आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बेतहाशा बढ़ेंगे जो कमरतोड़ मंहगाई से त्रस्त जनता की बची खुची कमर भी तोड़ देगी। मोदी सरकार को इसपे संज्ञान लेकर तत्काल जनता को राहत पहुंचाना चाहिए। जिससे कोरोना काल मे पहले से ही त्रस्त जनता को कुछ राहत मिल सके। लेकिन जिस प्रकार से दिनोदिन मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढा रही है उससे लगता नही की 2013 14 में मोदी जी एवम उनके अनुयायियों द्वारा जनता से किये छलावे वाले वादे अनुसार 30 रु या 40 रु में पेट्रोल डीजल कभी मिल पायेगा और यही कारण है कि आज के विरोध प्रदर्शन को अरमानों की अर्थी नाम दिया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबति मरकाम, शहर अध्यक्ष तब्बसुम बानो विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवस्तव, जिला उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा सुब्रत राय, पार्षद योगेंद्र पोयाम, ललिता नेताम, कामदेव कोर्राम, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नन्दू दीवान, अंकेश जैन, ननकी वैष्णव, आरती नेताम, उमेश साहू, सुनील रैकवार, सकुर खान, गुनमति नायक, जीतू दुबे, शिल्पा देवांगन, चंचला विश्वाश, शानू सेठिया, सोनिया पोयाम, लक्की सोढ़ी, सहदेव पोयाम, परवीन मिश्रा, आसिफ, पारस गोस्वामी, रविन्द्र दीवान सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/62128
http://sabkasandesh.com/archives/61956