मताधिकार का प्रयोग करने सभी शासकीय कार्यालयों में ली गई शपथ
संवाददाता :प्रयास कैवर्त
*मताधिकार का प्रयोग करने सभी शासकीय कार्यालयों में ली गई शपथ*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के दिशानिर्देश पर आगामी विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।
जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।