नरहरपुर ब्लाक के ग्राम गौठान प्रबंधन समितियों में नियुक्ति
नरहरपुर ब्लाक के ग्राम गौठान प्रबंधन समितियों में नियुक्ति
कांकेर। छ.ग. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी के अन्तर्गत विकास खण्ड कांकेर के ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के अनुशंसा पर कांकेर जिला प्रभारी मंत्री गुरूरूद्र कुमार के अनुमोदन पश्चात प्रदान की गई है। जिसमें ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ग्रामवार निम्नानुसार है। मारवाड़ी महेश मण्डावी, धौराभाठा रामलाल कावड़े, श्रीगुहान परउराम कुंजाम, कुरना दयाराम कुमरेटी, सुरही शत्रुघन नेताम, चोरिया राजकुमार नाग, मालगांव श्रीमती ममता मरकाम, डोमपदर मनोज नेताम, सारवण्डी चैतराम भास्कर, चवांड बबलू कुंवर, मांडाभर्री तुलसीराम नेताम, देवरीबालाजी बिरनसिंह नेताम, बिरनपुर रामाधीन नेताम, अमोड़ा शेखर दर्रो, धनोरा लालचंद जैन, बिहावापारा सुकलाल शोरी, भनसुली हरिशंकर, बुदेली सीता सुरोजिया, मानिकपुर फरसराम नेताम, सरोना दिनेश सहारे, लिलवापहर (किशनपुरी) कोमल नेवला, थानाबोड़ी पंचराम कोड़ोपी, रिसेवाड़ा अर्जुनसिंह मरकाम, कन्हनपुरी ईश्वर यादव, देवगांव शंकर शोरी, मासुलपानी गंगाराम कोड़ोपी, अभनपुर विष्णु नेताम, कुरालठेमली शंकर सलाम, राजपुर, मासुलपानी गोकुल मण्डावी, मुसुरपुट्टा सियाराम मरकाम, बांगाबारी सुखाउराम मरकाम, डूमरपानी बरतिया राम नेताम, कोचवाही समारू कोड़ोपी, कुम्हानखार प्रभुराम मण्डावी, बाबूसाल्हेटोला बिहारी कोर्राम, धनेसरा रामदयाल वट्टी, मर्रामपानी भारत धु्रव, रावस सुबेलाल शोरी को ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा दी गई ।