देश दुनिया
Covid-19 Live Updates: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत | coronavirus in india live updates unlock day 25 covid infected cases death toll on 25 june | nation – News in Hindi
Coronavirus News Live Updates: देश में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 17 हजार के करीब बढ़ी है. बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 16,922 केस मिले हैं. एक दिन में 418 मरीजों की जान भी गई है. ऐसे में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब एक लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हो गए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 14 हजार 894 मरीजों की जान गई है. राहत की बात ये है कि 2 लाख 71 हजार 696 मरीज रिकवर हो गए हैं.
वहीं, दिल्ली में 3788 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों के मामले में दिल्ली मुंबई से आगे निकल गई है. अब राजधानी में 70 हजार 390 मरीज हो गए हैं, जो मुंबई से 2 हजार ज्यादा हैं. हालांकि, राहत की बात है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट 6% बढ़कर 56.38% हो गया है.
कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए…