दिल्ली हिंसा: जब भीड़ के सामने बेबस हो गई Delhi Police, लाठी से पीटकर कर दी युवक की हत्या -Delhi violence When Delhi Police become helpless in front of the crowd a man was beaten by sticks till death dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


(फाइल फोटो)
मिठाई लेकर घर जा रहा था 22 साल का मोनिस
जांच टीम के मुताबिक 25 फरवरी को 22 साल के मोनिस नाम के लड़के की उपद्रवियों की भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या के वक्त गुस्से में आकर एक समुदाय विशेष को हत्यारों ने गाली भी दी थी. मारपीट के बाद म्रतक का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए थे. मोनिस की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो रोहणी से अपने पिता के पास से मिठाई लेकर ब्रजपुरी अपने घर आ रहा था.
ये भी पढ़ें:- बिजनेसमैन ने बदमाशों को दी कत्ल की सुपारी, और कत्ल वाले दिन भेज दी अपनी ही तस्वीर, जानें क्योंइस वजह से China के इस इंस्टीट्यूट में पढ़ने के लिए रखना होता है हिंदुस्तानी नाम
भीड़ ने इसलिए की थी मोनिस की हत्या
जांच टीम ने करीब 300 पेज की चार्जशीट तैयार की है, जो आज कोर्ट में दाखिल की जाएगी. इसमे 35 लोगों को गवाह बनाया गया है. जांच के दौरान अब तक 7 लोगों को इस हत्या के संबंध में आरोपी बनाकर जेल भेजा जा चुका है. दरअसल जिस वक्त मोनिस की हत्या भीड़ ने की उससे महज़ एक घन्टे पहले ही राहुल सोलंकी नाम के एक लड़के की उपद्रवियों की भीड़ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद मोनिस वहां से गुजर रहा था तो उसका नाम पूछकर भीड़ ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. तीन दिन के बाद परिवार ने शव की पहचान अपने बेटे मोनिस के रूप में की थी.
First published: June 25, 2020, 11:41 AM IST