बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने स्नेहगिरी मिशनरी हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण
*बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने स्नेहगिरी मिशनरी हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण राजा धुर्वे की रिपोर्ट
*बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक रेखचन्द जैन पहुँचे स्नेहगिरी मिशनरी सिस्टर्स मारिया भवन हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल का किया निरीक्षण सेवा कर रहे मिशनरी सिस्टरों ने यहां की स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां अपने जनप्रतिनिधियों से साझा कर मिशनरी सिस्टर मारिया ने हेल्थ केयर सेंटर के वार्डो का भृमण कराया और वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज व जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक रेखचन्द जैन ने स्नेहगिरी मिशनरी सिस्टर व संस्थाओं के द्वारा संचालित हेल्थ केयर सेंटर की सराहना कर उसे आगे बढ़ाने व शासन से मिलने वाली
योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहा की गांव के निर्धन गरीब बेसहाय लोगों के लिए जिस सेवा भाव से आप और आपकी संस्था ने जो पुण्य कार्य कर रहे है उसे ग्रामीणजन हमेशा ऋणी रहेगा बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने संस्था के लोगों से मिलकर इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी मिशनरी केयर हेल्थ सेंटर के संस्थाओं के कार्यों को सराहा और मानवता की मिशाल देने वाली ऐसी संस्थाओं को निरंतर जारी रखने की अपील की जिससे वहाँ के निवासरत ग्रामीणजन लाभान्वित होते रहे।*
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयम,जनपद सदस्य धनसिंह बघेल,सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य कमल झहज़ सरला तिवारी अनवर खान अवधेश झा योगेश पाणिग्राही ज़ाहिद हुसैन रोजवीन दास शाहनवाज खान अनुराग महतो शंकर नाग टिकेन्द्र ठाकुर संगीत श्रीवास्तव सरपंच ललित बघेल,उप सरपंच मन्नु मंडावी,फूलसिंह बघेल एवं जनप्रतिधिगण उपस्थित थे।*