Uncategorized

कलेक्टर ने किया कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण
कांकेर जिला मुख्यालय कांकेर के अलबेलापारा स्थित कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर के.एल. चौहान ने निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए बनाये गये आवासीय परिसर में बोर खनन कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिये। कोविड-19 अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य

 

आवश्यक व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराना सुनिश्चित करें। कोविड-19 अस्पताल में लगाये गये सेनेटाईजर का उपयोग कर जायजा लिया। कलेक्टर चौहान ने निर्माणाधीन कक्ष एवं बनाये जा रहे शौचालय का भी अवलोकन किया तथा अस्पताल के मध्य परिसर में शीघ्र गार्डन बनाये जाने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.एस. मेश्राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button