लूट के आरोपी हुए गिरफ़्तार ,सोने की चैन एवं नकदी भी जप्त-

लूट के आरोपी हुए गिरफ़्तार ,सोने की चैन एवं नकदी भी जप्त—-
कांकेर पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में पखांजूर थाना पुलिस ने दिनांक 16.06.20 को पखांजूर में हुए लूट के घटना में शामिल 2 आरोपी को गिरफ्तार करने एवं लूटे गये ज़ेवर सोने के चैन ,नकदी रकम, लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त कर अति महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है।मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 16.06.20 को प्रार्थिया रेवा बागची उम्र 73 वर्ष निवासी शुभपल्ली पखांजूर ने थाना पखांजूर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.06.20 के रात्रि में07.30 बजे नक़ाबपोश अज्ञात आरोपीयों ने उसके घर में प्रवेश कर ,घर पर अकेले निवासरत 73 वर्षीय वृद्ध महिला रेवा बागची को चाकू दिखा कर कुर्सी पर बैठा उसके हाथ- पैर साड़ी से बांध दिया और प्रार्थिया का पहना हुआ 02 नग सोने का कंगन ,01 सोने की चैन, 02 नग सोने के टॉप्स को तथा घर के आलमारी मे रखे 20,000(बीस हज़ार) रुपये नकदी सहित लूट कर फ़रार हो गए थे, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 63/20 धारा 457,392,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर.आहिरे द्वारा घटना को कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने और लुटे गए गहने एवं रकम की बरामदगी कार्यवाही शीघ्रता से करने निर्देश दिया गया था, जिसके परिपालन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों लगे सीसी कैमरों के फुटेज को देखा गया तथा घटना समय के दौरान सड़क पर गुज़रने वाले व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ करना प्रारम्भ किया, घटना स्थल रेवा बागची के घर के आस पास निवासरत लोगों से पूछताछ किया गया पूछताछ से घटना को कारित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां परिलक्षित होने पर उनकी पहचान कैमरा फुटेज के आधार पर सुनिश्चित किया गया संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित कर उनसे पूछताछ किया गया
पिव्ही 25 निवासी शिशिर मण्डल पिता नितोगोपाल मण्डल उम्र 30 वर्ष तथा देवराज़ मजूमदार पिता निताई मजूमदार उम्र 30 निवासी पिव्ही 37 से पूछताछ किया गया जिन्होंने पूछताछ के दौरान आरोपी अमित डे निवासी नया बाजार पखांजूर साथ
मिलकर अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह में कपड़ा (गमछा) बांध कर घटना कारित करना स्वीकार कर बताया की तीनों आरोपियों ने योजना बना कर पहले प्रार्थिया रेवा बागची के घर किराये का मकान लेने के बहाने जा कर उसके घर एवं घर में प्रवेश करने एवं निकलने के रास्ते का जायजा लिया उसके बाद रात्रि में पुनः जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था एवं मिक्स फॉर्म के पास जाकर लुटे गए रकम का बटवारा कर लिए थे,आरोपी शिशिर मण्डल पिता नितोगोपाल मण्डल उम्र 30 वर्ष निवासी पिव्ही 25 तथा आरोपी देवराज़ मजूमदार पिता निताई मजुमदार उम्र 30 वर्ष निवासी पिव्ही 37 को 23.06.20 को गिरफ्तार किया गया है, तथा उनके कब्जे से घटना में कारित करने में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर, ग्लैमर) आरोपियों द्वारा लूट के दौरान पहना हुआ कपड़ा रेनकोट, आरोपीयों द्वारा घटना के समय मुँह बांधने में प्रयुक्त कपड़ा लूटे गए रकम में से नकदी रकम 3000 रुपये तथा 01 नग सोने की चैन आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से बरामद होने पर जप्त किया गया हैं तथा आरोपी अमित डे के रायपुर में छिपे होने की सूचना पर थाना पखांजूर से पुलिस टीम रायपुर रवाना हुई थी परंतु पुलिस टीम के रायपुर पहुँचने की भनक लगने से आरोपी अमित डे नीले रंग के रिट्ज कार क्रमांक सीजी 17 एसएस 2636 से रायपुर से भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया आरोपी अमित डे रायपुर नागपुर हाइवे पर पुलिस द्वारा लगातार पीछा किये जाने के पर, भागने में प्रयुक्त नीले रंग के रिटज़ कार क्रमांक सीजी 17 एसएस 2636 नागपुर रायपुर हाइवे पर छोड़ कर फ़रार हो गया उक्त रिट्ज़ कार भी पखांजूर पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है,तथा कार के स्वामित्व की जानकारी एकत्र कर कार स्वामी के घटना में संलिप्तता के संबंध में भी विवेचना किया जा रहा है एवं आरोपी अमित डे निवासी पखांजूर की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है, आरोपी के अमित डे की गिरफ्तारी पर लूट की शेष मशरूका जप्त किया जाना है तथा उसके गिरफ़्तारी से घटना में आरोपियों के अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी मिलना संभावित है जिनके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा। गिरफ़्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में टीआई पखांजूर शरद दुबे ,उपनिरीक्षक सौरभ उपाध्याय, संदीप बंजारे,सुमन धुर्वे, सउनि भगवान ठाकुर , रेवा साहू, कैलाश साहू प्रधान आरक्षक व्यंकटेश्वर चंद्राकर, आरक्षक हेमंत भुआर्य, यादव,कटकवार,दाऊलाल, शैलेन्द्र साहू एवं थाना पखांजूर के अन्य स्टाफ शामिल रहे।