छत्तीसगढ़

शिक्षा,स्वास्थ्य व पेयजल उपलब्ध कराना भूपेश सरकार की प्राथमिकता-बैज

शिक्षा,स्वास्थ्य व पेयजल उपलब्ध कराना भूपेश सरकार की प्राथमिकता-बैज
विकास कार्यों के लिए राशि की नहीं होगी कमी -जैन
143 लाख रुपए की बनेंगे हाईस्कूल भवन

राजा धुर्वे की रिपोर्ट

जगदलपुर। बस्तर जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र जगदलपुर के जमावाड़ा दो व पोड़ागुड़ा पंचायत में सांसद दीपक बैज व विधायक रेखचंद जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हाईस्कूल भवन का शिलान्यास किया गया। जमावाड़ा में हाईस्कूल भवन का निर्माण77.35लाख रूपये व पोडागुड़ा में हाईस्कूल भवन 66.95 लाख रुपए कुल 143 लाख रुपए की लागत से कार्य एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। ऊपर वर्णित दोनों स्थानों पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है कि गांव में ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो उसके लिए पूर्व में स्कूलों का उन्नयन किया गया।अब स्कूलों के उन्नयन के साथ भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है,इसके लिए शिलान्यास किये जा रहें हैं और सरकार की मंशा है कि गुणवत्तापूर्ण स्कूल भवनों का निर्माण हो जिसका लाभ लोगों को मिलें। सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य व पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष अभियान चला रहे हैं और जनता को भी अधिक से अधिक लाभ मिले।इसी तारतम्य में विधायक रेखचंद जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल भवनों के निर्माण की लंबे समय से मांग सामने आते रही और गौरवशाली क्षण के सभी लोग गवाह बने जिसके लिए तहेदिल से धन्यवाद।कांग्रेस पार्टी व भूपेश बघेल सरकार ने स्पष्ट रुप से कहा है कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी, चाहे हो पंचायत बनने का मामला हो या स्कूल बने। सामुदायिक भवन,सीसी सड़क व पुल-पुलिया बनने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान पोडागुड़ा के स्कूली बच्चों को सायकल वितरण किया गया।

 

 


शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर राजीव शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयम,जनपद सदस्य धनसिंह बघेल,सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य कमल झज्ज़ कमल सेठिया सरला तिवारी अनवर खान अवधेश झा योगेश पानीग्राही ज़ाहिद हुसैन रोजवीन दास शाहनवाज खान अनुराग महतो शंकर नाग टिकेन्द्र ठाकुर संगीत श्रीवास्तव सरपंच ललित बघेल,उप सरपंच मन्नु मंडावी,फूलसिंह बघेल लोक निर्माण कार्यपालन अधिकारी श्री गुरु, एसडीओ बत्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय.के पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी भारद्वाज, स्कूल स्टाफ, ग्रामवासी व जनप्रतिधिगण उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button