राजपूत करणी सेना के जम्मू-कश्मीर UT के युवा प्रदेश अध्यक्ष दर्पण सिंह राजपूत ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना
श्री राजपूत करणी सेना के जम्मू-कश्मीर UT के युवा प्रदेश अध्यक्ष दर्पण सिंह राजपूत ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना आपको ये याद दिलाना चाहती है कि आप की सरकार राजपूतो के कारण बनी है, बार बार राजपूतों के इतिहास से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी राज्य के शिक्षा मंत्री जो एक विशेष समुदाय से आते है उन्होंने पहले भी कई बार हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप जी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी आपके राज्य के पुलिस अधिकारियों द्वारा बार बार गलत टिप्पणी करने का मामला सामने आया, स्कूल के पाठ्यक्रम से राजपूतों के इतिहास को गायब करने की साज़िश चल रही है
ये सब क्या है मुझे लगता है यह सोची समझी साज़िश है , और इस साज़िश को नाकामयाब करना ही श्री राजपूत करणी सेना का काम है हमारे इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ करेगा उसको उसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ेगा। हम ईट से ईंट बजा देंगे अगर हमारे स्वाभिमान पर आंच आई तो। हर बार आपको समझाया नही जाएगा ।
अब एक बार फिर बात को दोहराना चाहता हूं अगर श्री राजपूत करणी सेना की बात को नजरांदाज़ किया या स्वाभिमानी सम्राट महाराणा प्रताप जी के बारे में जो टिप्पणी है उनको नहीं हटाया गया तो हम सड़को पर आकर आंदोलन करेंगे
और अगर 15 दिन के अंदर सरकार नहीं मानती हमारी बात तो आने वाले पंचायतीराज के चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा और हम सड़कों पर उतरेंगे और इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी फिर बाद में मत कहना कि करणी सेना वाले गुंडे होते हैं हमें अपने हक के लिए लड़ना आता है और लड़ते रहेंगे।