कोंडागाँव: वनमंडलाधिकारी ने किया आव्हान सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम

‘पौधा तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के तहत घर घर पहुचायेंगे पौधे
June 24,2020/कोण्डागांव। ‘सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम’ का नारा देकर वनमंडलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल कोण्डागांव उत्तम गुप्ता ने स्थानीय नागरिकों से आव्हान किया है कि प्रदूषण मुक्त नगर बनाने के लिए अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरित कोण्डागांव बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उक्त मामले में वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि ‘पौधा तुंहर दुआर’ छत्तीसगढ शासन की मंशा अनुरूप ‘पौधा तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के तहत् दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल कोण्डागांव द्वारा पौधा प्रदाय-घर पहुंच सेवा (कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र के समस्त 22 वार्डों हेतु) दिनांक 25 जून से 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मोहन मरकाम विधायक कोण्डागांव एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा 26 जून 2020 को प्रातः 10 बजे संजीवनी वनौषधि विक्रय केन्द्र कोण्डागांव में हरियाली प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया जावेगा। कोण्डागांव को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरित कोण्डागांव बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने एवं इस योजना के तहत् अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए यदि आप पौधों का रोपण करना चाहते हैं, तो पौधा प्राप्ति पंजीयन हेतु वनमंडल के दूरभाष क्रमांक मो.नं. 7587014628 में प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक सम्पर्क कर अधिकतम 05 पौधे की मांग हेतु पंजीयन करवा सकतेे हैं। इस योजना के तहत् निःशुल्क आंवला, मुनगा, नीबू, गंगा ईमली, काजू, सीताफल, अमरूद एवं आम के फलदार पौधे वितरण किये जाएंगे। यदि 05 से अधिक संख्या में पौधों के रोपण हेतु आपके पास उपयुक्त रिक्त स्थल है, तो दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल अंतर्गत वन रोपणी कोपाबेड़ा एवं वन रोपणी कुम्हारपारा में सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। नगरीय क्षेत्र में 05 पौधे तक मांग किये जाने पर, घर पहुंचाकर पौधा प्रदाय किया जावेगा। साथ ही नगर के मध्य स्थित संजीवनी वनौषधि विक्रय केन्द्र के प्रांगण में निःशुल्क पौधा वितरण केन्द्र की स्थापना की गई है। जहां से आप निःशुल्क फलदार पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/61956
http://sabkasandesh.com/archives/61848