छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निगम अमला ने नाला से रेस्क्यू कर जिन्दा निकाला मवेशी

DURG:-न्यू आदर्श नगर में पाटिया नाला में कल से एक मवेशी गिर गया था। वार्ड पार्षद अजय वर्मा द्वारा आज इसकी सूचना दी गई। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम अमला ने तत्काल मौके पर जाकर नाला में गिरी मवेशी का रेस्क्यू कर नाला से जिन्दा बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई गई। कार्यवाही के दौरान शिव शर्मा अतिक्रमण प्रभारी एवं उपअभियंता के साथ उसकी टीम मन्नी मनहरेए राजू सागरए राजेश डग्गरए धनेश सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।