छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वित्त लेखा एवं अंकेक्षण समिति ने किया आय.व्यय पर समीक्षा
DURG:-वित्त लेखा एवं अंकेक्षण प्रभारी दीपक साहू के निर्देशानुसार आज लेखाशाखा समिति की बैठक लेकर संबंधित कार्यो और आय.व्यय की समीक्षा की गई। बैठक में सदस्य ज्ञानदास बंजारे, बिजेन्द्र भारद्वाज, अमित देवांगन, श्रीमती गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर के अलावा समिति सचिव राजकमल बोरकर और योगेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।