छत्तीसगढ़

जंगल से बेदखली के खिलाफ आदिवासियों का भारत बंद

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- जंगल से आदिवासियों की बेदखली के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने 13 फरवरी के फैसले पर स्टे दे दिया है पर आदिवासी इस मसले पर आक्रोशित हैं। आदिवासी भारत महासभा ने इसी मुद्दे पर 5 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है।

इधर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बंद के इस आह्वान से खुद को अलग रखा है। यानी जंगल से बेदखली पर आदिवासियों मंे ही दो फाड़ हो गया है। एक वर्ग कह रहा है कि अभी स्टे मिला है और सरकार से लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग तक सभी आदिवासियों के हितों की रक्षा के कदम उठा रहे हैं। ऐसे में बड़े आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है। सर्व आदिवासी समाज इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगा लेकिर आदिवासी भारत महासभा के आंदोलन में शामिल नहीं होगा।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button