छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार्यों में कसावट लाने दुर्ग कमिश्नर ने इंजीनियरों का कार्य में किया बदलाव

DURG:-निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा नगर निगम की प्रशासनिक कार्य व्यवस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुये कार्यपालन अभियंताओं, सहा0 अभियंताओं तथा उपअभियंताओं के प्रभार में बदलाव कर अतिरिक्त प्रभार का संपादन करने नवीन कार्य का विभाजन किया गया है, जिसके आधार पर कार्यो का संपादन किया जावेगा ।

उन्होनें ने सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी आदेश को निरस्त नवीन कार्यो की जिम्मेदारी दी है। नवीन कार्य विभाजन के अंतगगर््त सुशील कुमार बाबर कार्यपालन अभियंता को वार्ड क्रं0 41 से 55 तक के वार्ड, अधोसंरचना मद, सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधि, राज्य परिवर्तित योजना अंतर्गत निर्माण कार्या के साथ अतिरिक्त प्रभार के रुप में उन्हें अमृत मिशन योजना, जलगृह प्लेसमेंट, विद्युत विभाग, लेगसी वेस्ट एवं 15 वें वित्त आयोग के कार्यो की जिम्मेदारी दी गई है । इस कार्य के लिए मोहनपुरी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मोहनपुरी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता को वार्ड  16 से 40 तक, अधोसंरचना मद, सांसद,विधायक, महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधि, राज्य परिवर्तित योजना, नरवा.घुरवा.बारी योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एमएसडब्ल्यू रुल्स, मिशन क्लीनसीटी अंतर्गत निर्माण कार्य को देखेगें। अतिरिक्त प्रभारी के रुप में शनिचरी पालिका बाजार, ठगड़ाबांध विकास एवं सौंदर्यीकरणए, नगर विकास योजना अंतर्गत प्रमुख मार्ग, उद्यान नालों में एसटीपी तथा एनजीटी का कार्य लोक निर्माण उद्यान शाखा प्लेसमेंट कर्मचारी का कार्य देखेंगें। इनका लिंक अधिकारी सुशील कुमार बाबर कार्यपालन अभियंता होंगें।

प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय को वार्ड 01 से 15 एवं 56 से 60 तक की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा अधोसंरचना मद,सांसद, विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधि,ध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एमएसडब्ल्यू रुल्स, मिशन क्लीनसीटी अंतर्गत निर्माण कार्य को देखेगें। इसके अतिरिक्त प्रभार के तहत् शंकर नाला, गंज काम्पलेक्स, जलगृह काम्पलेक्स, सर्विस लबर बेंचमार्क एवं स्वच्छ भारत मिशन, निष्पादन प्रभारी निर्वाचन एवं जनगणना कार्य सम्पादित करेगें। इनका लिंक अधिकारी मोहनपुरी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता होंगें।

इसी प्रकार जगदीश केशरवानी सहा0 अभियंता को वार्ड  01 से 25 एवं 56 से 60 तक, अधोसंरचना मद, सांसद, विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एमएसडब्ल्यू रुल्स, मिशन क्लीनसीटी अंतर्गत निर्माण कार्य को देखेगें। अतिरिक्त प्रभारी के तहत् शंकर नाला, गंज काम्पलेक्स, सर्विसलेबर बेंचमार्क एवं स्वच्छ भारत मिशन्, निष्पादन प्रभारी हैं इनका लिंक अधिकारी सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया होंगें।

सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया को वार्ड 26 से 55 तक अधोसंरचना मद,सांसद, विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं नरवा घुरवा.बारी योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण वृक्षारोपण एमएसडब्ल्यू रुल्स, मिशन क्लीनसीटी अंतर्गत निर्माण कार्य को देखेगें। अतिरिक्त प्रभार के रुप में इन्हें अतिरिक्त प्रभारी के रुप में शनिचरी पालिका बाजार, ठगड़ाबांध विकास एवं सौंदर्यीकरण, नगर विकास योजना अंतर्गत प्रमुख मार्ग, उद्यान नालों में एसटीपी तथा एन,जी,टी का कार्य लोक निर्माण,उद्यान शाखा प्लेसमेंट कर्मचारी का कार्य तथा कर्मशाला विभाग दिया गया है। इनका लिंक अधिकारी जगदीश केशरवानी सहा0 अभियंता होंगें। राजू पोद्दार सहा0 अभियंता विद्युत विभाग नोडल अधिकारी निदान 1100, लिंक अधिकारी राजकुमार जैन, उपअभियंता होगें। आर0के0 पालिया उपअभियंता को 46 से 55 तक अधोसंरचना मद,सांसद, विधायकध्,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं उद्यान का कार्य दिया गया है। अतिरिक्त प्रभारी के रुप में इन्हें जलगृह काम्पलेक्स, ठगड़बांध विकास, सौदर्यीकरण, लोक निर्माण, उद्यान शाखा प्लेसमेंट कर्मचारी का कार्य, इनका लिंक अधिकारी प्रकाशचंद थवानी उपअभियंता होगें। प्रकाशचंद थवानी उपअभियंता को वार्ड  01 से 15 एवं 56 से 60 तक अधोसंरचना मद,सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण कार्य करेगें। लिंक अधिकारी आर0के0 पालिया उपअभियंता होगें । उपअभियंता गिरीश दीवान प्रभारी भवन अधिकारी को वार्ड 01 से 60 तक भवन अनुज्ञा, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, नगर विकास योजना अंतर्गत प्रस्तावित प्रमुख मार्गो का सर्वेक्षण अवैध कालोनी नियमितिकरण जैसे कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा डाटा सेंटर प्रभारी व जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनका लिंक अधिकारी उपअभियंता  विनोद मांझी होगें। विनोद मांझी उपअभयंता भवन निर्माण निरीक्षक को वार्ड 01 से 60 तक भवन अनुज्ञा, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, नगर विकास योजना अंतर्गत प्रस्तावित प्रमुख मार्गो का सर्वेक्षण, अवैध कालोनी नियमितिकरण कार्य करेगें। इनका लिंक अधिकारी गिरीश दीवान उपअभियंता प्रभारी भवन अधिकारी होगें। ए0आर0रहंगडाले उपअभियंता प्रभारी सहा0 अभियंता को जलगृह विभाग, के अतिरिक्त शंकर नाला निर्माण कार्यए गंज काम्पलेक्स निर्माण कार्य का प्रभारी दिया गया है। इनका लिंक अधिकारी राजेन्द्र ढबाले उपअभियंता होगें।

इसी प्रकार राजेन्द्र ढबाले उपअभियंता को जलगृह विभाग का प्रभार दिया गया है इनका लिंक अधिकारी एआर रहंगडाले उपअभियंता प्रभारी सहा0 अभियंता होगें। व्हीपी मिश्रा उपअभियंता को आयुक्त द्वारा सौंपे गये कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।  राजकुमार जैन उपअभियंता को वार्ड 26 से 35 तक, अधोसंरचना मद, सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण के अतिरिक्त सहा0 नोडल अधिकारी पीएमवाय, वार्ड 30 से 55 तक बीएलसी का कार्य संपादित करेगें। इनका लिंक अधिकारी कु0 आसमा डहरिया उपअभियंता होगें। कु0 आसमा डहरिया उपअभियंता को वार्ड 16 से 20 तक, अधोसंरचना मद,सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद निधि, निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एवं अतिरिक्त प्रभार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना वार्ड 16 से 20 तक बीएलसी का कार्य करेंगी। इनका लिंक अधिकारी राजकुमार जैन उपअभियंता होगें। श्रीमती अर्पण सेलारे मिश्रा उपअभियंता को वार्ड 21 से 25 तक अधोसंरचना मद,सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एवं अतिरिक्त प्रभार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना वार्ड 21 से 25 एवं वार्ड 31 से 35 बीएलसी का कार्य देखेंगी। इनका लिंक अधिकारी कु0 भारत ठाकुर उपअभियंता होंगी।

नवीन कार्य विभाजन के अंतर्गत कु0 भारत ठाकुर को वार्ड 36 से 40 तक तथा अधोसंरचना मद,सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एवं अतिरिक्त प्रभार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना वार्ड 01 से 10 तक एवं 56 बीएलसी का कार्य सम्पादित करेंगी। इनका लिंक अधिकारी कु0 अर्पण सेलारे मिश्रा होगीं। कु0 श्वेता महलवार उपअभियंता को वार्ड क्रं0 41 से 45 तक तथा अधोसंरचना मद,सांसद,विधायक,महापौर,पार्षद निधि,निकाय निधिध्राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण, वृक्षारोपण एवं अतिरिक्त प्रभार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना वार्ड 57 से 60 तक बीएलसी कार्य इनका लिंक अधिकारी कु0 भारती ठाकुर उपअभियंता होगी। उपअभियंता भीमराव उपअभियंता को सहा0 नोडल अधिकारी अमृत मिशन की जिम्मेदारी दी गई है इनका लिंक अधिकारी ए आरण्रहंगडाल उपअभियंता प्रभारी सहा0 अभियंता होगें।

Related Articles

Back to top button